प्रदेशवार्ता. सोशल मीडिया के बढते प्रभाव और इसके कारण रिश्तों में बदलाव का अनूठा मामला सामने आया हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नजदीकी के बाद पत्नी ने जिद ठान ली कि वो अब अपने पति के साथ नहीं रहेगी. बढते तनाव. और आए दिन के विवाद के बाद पति ने आखिरकार पत्नी की जिद मान ली. बिहार के वैशाली की रानी कुमारी ने इंस्टाग्राम पर अपने फुफेरे भाई गोबिंद से प्रेम के चलते पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया. पति कुंदन कुमार ने खुद गवाह बनकर इस शादी को मंज़ूरी दी. पिछले पांच साल से रानी कुमारी का रिश्ते में लगने वाले फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. फेसबुक और इंस्टाग्राम की बातचीत ने रिश्ते को इतना आगे बढा दिया कि वैशाली बार. बार घर छोडकर जाने लगी. आख़िरकार कुंदन कुमार इस हर रोज के ड्रामा और मानसिक तनाव से टूट गए. उन्होंने अपनी पत्नी रानी कुमारी की कोर्ट मे गोबिंद कुमार से शादी करा दी और खुद गवाह बन गए.
वैशाली जिले के जंदाहा क्षेत्र की रहने वाली रानी कुमारी की वर्ष 2011 में कुंदन कुमार से शादी हुई थी. इस शादी से तीन बच्चे हुए, जो अब पिता कुंदन के साथ रहेंगे. कुंदन अहिरपुर के निवासी हैं और ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.


