प्रदेशवार्ता. देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने “खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए आंगनवाड़ी में दिए जाने वाले खाने और मिड डे मील खाने की क्वालिटी की हर सप्ताह जांच कर सेंपल लेने की कार्यवाही करें। महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें और लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करें। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में एंट्री करने में लापरवाही पाई गई है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिन–जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में लापरवाही पाई गई है, उन आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता का तीन–तीन दिन का वेतन काटने एवं मॉनिटरिंग सही से नहीं करने पर संबंधित आंगनवाड़ी केंद्रों के सुपरवाइजर का एक सप्ताह का वेतन काटने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के अटेंडेंस पोर्टल की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में प्रतिदिन बहुत ज्यादा शिक्षक अवकाश पर रहते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के अवकाश की समीक्षा करें। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा पास में है, इसको देखते हुए ज्यादा शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अभी भी जिन शिक्षकों द्वारा ई अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही हैं, उनका वेतन रोकने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो शिक्षक पढ़ाने में रुचि नहीं ले रहे हैं, सभी को नोटिस जारी करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने समग्र ई–केवाईसी कार्य में प्रगति नहीं होने पर सीईओ जनपद पंचायत टोंकखुर्द, सोनकच्छ को शोकाज नोटिस और सीएमओ लोहारदा, पीपलरावां, टोंकखुर्द को सात-सात दिन का वेतन काटने संबंधी शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नागदा, नौसराबाद एवं जवाहर नगर में संजीवनी क्लीनिक का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से संबंधित नगर निगम सब इंजीनियर को नोटिस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


