प्रदेशवार्ता. कुएं की साफ सफाई के लिए नीचे उतरे ग्रामीण गाद के नीचे ही दब गए. दलदल और कचरा होने से कुएं से जहरीली गैस निकलने से ये हादसा हो गया. पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया. कुएं की जहरीली गैस के कारण परेशानी आ रही हैं.
हादसा खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गुरुवार शाम को हुआ. गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने के लिए सात लोग नीचे उतरे थे, लेकिन वे डूब गए. हादसे की सूचना के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरु किया. सूचना मिलने पर पुलिस.प्रशासन ने भी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. सात लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई हैं. कुएं में गैस का प्रभाव कम करने के लिए पानी डाला जा रहा हैं. एसपी मनोज राय, एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह और छैगांवमाखन पुलिस मौके पर रवाना हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है, सभी प्रार्थना कर रहे है कि कोई बुरी खबर सूनने को न मिले. खंडवा से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर कुएं में उतरने का प्रयास कर रही हैं.
