- महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के शुरुआती संकेत मिलने के बावजूद दिसंबर में बेरोज़गारी की दर पिछले छह माह में सबसे ऊपर दर्ज की गई।
- सेंटर फ़ॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार दिसंबर में राष्ट्रीय बेरोज़गारी दर 9.06 प्रतिशत पर पहुँच गई जो नवंबर में 6.51 प्रतिशत थी।
- ग्रामीण बेरोज़गारी देखे तो दिसंबर में 9.15 प्रतिशत पर थी और नवंबर में 6.26 प्रतिशत पर, जून में ये ग्रामीण बेरोज़गारी 9.49 प्रतिशत थी।
- इन आकड़ों से साफ है कि भले ही भारतीय अर्थव्यवस्था लॉकडाउन के बाद उबरने लगी हो लेकिन रोज़गार के नए मौके नहीं बन रहे हैं।
- इन सब के बीच मनरेगा के तहत अच्छा कार्य हुआ है नवंबर 23.60 करोड़ कार्य दिवस तो दिसंबर में 18.8 करोड़ कार्य दिवस का सृजन हुआ है।