थाना बैंक नोट प्रेस ने वाहनों की धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रदेशवार्ता . वाहनों को किराये पर अटैच कराने के नाम पर वाहन स्वामी का विश्वास जीतकर ले लेते, फिर उस वाहन को बेच देते. पुलिस ने ऐसे 18 चार पहिया वाहन जिनकी कीमत 01 करोड़ 65 लाख रुपए है को जब्त किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया. 31 मार्च को आवेदक भगवान सिंह पिता सेवाराम सोलंकी निवासी ग्राम रायपुरा तहसील तराना जिला उज्जैन ने थाना बैंक नोट प्रेस आकर शिकायत दर्ज करवाई कि अनावेदकगण युवराज सिंह पिता विजेन्द्र सिंह चौहान तथा सावन उर्फ अमन पिता भरत कौशल निवासीगण देवास ने आवेदक के साथ वाहन को किराये पर चलाने का एग्रीमेंट कर चार पहिया वाहन प्राप्त किया. अनावेदक एग्रीमेंट के मुताबिक मासिक किराया नही दे रहे है एवं अपना वाहन मांगने पर वाहन को भी वापस नही कर रहे. जांच में पाया गया कि अनावेदकगणों द्वारा कई व्यक्तियों से इसी प्रकार एग्रीमेंट कर वाहन प्राप्त कर धोखाधडी पूर्वक एग्रीमेंट का उल्लंघन कर वाहन को छिपाकर अमानत में खयानत कर रहे है. आवेदकों की रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में आरोपीगण के विरूद्ध धारा 318 (4),316 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति सावन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि युवराज सिंह चौहान द्वारा राजेश्वरी ट्रेवल्स नाम से अपनी ट्रेवल्स एजेंसी खोली गई, उसके प्रचार प्रसार उपरांत लोगों से संपर्क कर उनके चार पहिया वाहन को एजेंसी में अटैच करने का बोलकर किराये पर वाहन लेने का एग्रीमेंट किया जाता. वाहन स्वामी से वाहन प्राप्त कर शुरुआती 1-2 माह तक मासिक रूप से एग्रीमेंट मे उल्लेखित राशि का भुगतान करते, बाद में किश्ते देना बंद कर देते. वाहन स्वामी द्वारा अपना वाहन वापस मांगने पर वाहन स्वामी को वाहन वापस नही लौटाया जाता, तथा वाहनों को अन्य व्यक्तियों को वाहन स्वयं के निजी लाभ हेतु गिरवी रख दिया जाता.
गिरफ्तार आरोपीः–
01.सावन उर्फ अमन पिता भरत कौशल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोलूखेडी थाना विजयागंज मंडी जिला देवास.
