प्रदेशवार्ता. पडोसी का बकरा चुराकर उससे दो लोगों ने दावत कर ली. पडोसी ने पहले अपने बकरे को ढूंढा नहीं मिला तो पडोसी से पूछा. मामला थाने तक गया, पुलिस ने जांच की तो बकरा चोरी होना पाया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज दो लोगों को जेल भेज दिया.
यूपी के बांदा जिले में अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के नंगनेधी गांव के रहने वाले राजेश ने 14 सितम्बर को थाना आकर शिकायत की थी कि गांव के ही सलीम और मनीष नाम के दो युवक उसके बकरे को चोरी कर ले गए, फिर उसे पकाकर खा गए. पुलिस ने शिकायत की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही उन्होंने बकरे को चोरी कर उसे काटकर खाने की बात बताई है. पुलिस ने उनके पास से दो अवैध देसी कट्टे और बकरी की खाल भी बरामद की है. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
