प्रदेशवार्ता. देवास में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को फ्रीज में रख दिया था. अब ऐसा ही हत्या का एक मामला हैदराबाद से आया हैं. पत्नी से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक वेंकट माधवी उम्र 35 वर्ष लापता हो गई थी. लडकी के मां. बाप ने खोजबीन के बाद थाने पर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पति गुरूमूर्ति उम्र 45 वर्ष से भी पूछताछ करी तो वो अनजान बना रहा और पत्नी के गायब होने पर चिंता जताने लगा, पत्नी को खोजने में पुलिस के साथ भी घूमा लेकिन शंका होने पर पुलिस ने उस पर सख्ती करी तो फिर पत्नी के गायब होने का राज खुल गया. पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने हत्या करना कबूल कर लिया. गुरूमूर्ति ने हत्या का जो तरीका अपनाया वो भयावह था, उसने हत्या के बाद पत्नी के छोटे. छोटे टुकडे किए, इन टुकडों को प्रेशर कुकर में उबाला और फिर बोरी में बांधकर शहर के मीरपेट के जिल्लेलागुडा स्थित झील में फेंक आया. आरोपी पति हैदराबाद के कंचनबाग डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था. आरोपी पत्नी और दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कालोनी में किराए के घर में रहता था. पत्नी माधवी अपने मायके नंदयाल जाना चाहती थी, पत्नी ने मायके जाने की बात कही तो आरोपी भडक गया, इसके बाद विवाद हुआ और आरोपी ने पत्नी को मार दिया.
