देवास। फिल्म और वेब सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता के साथ नए और उभरते कलाकारों की मांग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा है। देवास जिले में पहली बार कलाव्योम फाउंडेशन, मध्यप्रदेश सरकार, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली और रंगाभास नाट्यशाला के सहयोग से 10 दिवसीय एक्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलाव्योम फाउंडेशन की सचिव अपर्णा भोसले ने बताया कि यह प्रशिक्षण 1 मार्च से 10 मार्च तक प्रतिभा ग्लोबल स्कूल देवास में होगा, जहां एशिया के प्रसिद्ध एक्टिंग संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के प्रशिक्षक सुशील कांत मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा 9479790461 नंबर पर फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
