प्रदेशवार्ता . कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने टेक होम राशन वितरण, आंगनवाड़ी केंद्रों में 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाले गरम पका भोजन की स्थिति की समीक्षा पोषण ट्रेक डेशबोर्ड पर की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बच्चों को आंगनवाड़ी में आते ही सुबह 09 बजे नाश्ता मिलना चाहिए। नाश्ता और खाना एक साथ नहीं आना चाहिए। नाश्ता और खाना एक साथ देने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए नागरिकों को जागरूक करें। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग मॉनिटरिंग मैकेनिज्म डेवलप करें। जिस क्षेत्र में मृत्यु दर अधिक है उन्हें आइडेंटिफी कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जानकारी जिला मुख्यालय पर भेंजे। एएनसी की रिपोर्ट हर टीएल में दिखाए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में बच्चों के किए जा रहे टीकाकरण की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि समय पर सभी बच्चों का टीकाकरण करें। जिले में शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करें। उन्होंने सैम और मैम बच्चों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि किलकारी अभियान के तहत बच्चों अस्पताल में भर्ती कर कुपोषण से मुक्त करें। उन्होंने किलकारी अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की।
