आपका शहरआपका शहरप्रदेशप्रदेश

आंगनवाडी के लिए खरीदे थे चम्मच.. जग.. थाली.. अब 4 करोड 98 लाख रुपए की खरीदी पर बैठी जांच


प्रदेशवार्ता. मप्र के सिंगरौली जिलें में आंगनवाडी केंद्रों के लिए चम्मच, जग और थाली की खरीदी पर जमकर पैसा बहाया गया था. पूरी खरीदी विवादों में आ गई थी. खरीदी को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया तो सरकार भी इस मामले में बैकफुट पर आ गई थी. करीब चार करोड 98 लाख रुपए की इस खरीदारी की अब तीन दिन में जांच होगी, इसके लिए कमेटी बनाई गई है. सिंगरौली जिले की 1500 आंगनवाडी केंद्रों के लिए 3100 जग खरीदे थे और एक जग की कीमत लगाई गई 1247 रुपए, याने अकेले जग ही 38 लाख 65 हजार 700 रुपए में खरीदे गए. वहीं 46,500 थालिया आंगनवाडी केंद्रों के लिए खरीदी गई थी. एक थाली की खरीदी कीमत लगी 810 रुपए. 3 करोड 76 लाख 65 हजार में सभी थालियां खरीदी गई थी. वहीं 6200 चम्मच खरीदे गए. एक चम्मच की कीमत लगी 1348 रुपए. चम्मचों की खरीदी कुल 83 लाख 57 हजार 600 रुपए में की गई. सभी सामान जग, चम्मच, थाली मिलाकर सिंगरोली के आंगनवाडी केंद्रों के लिए 4 करोड 98 लाख रुपए की ये खरीदारी की गई थी. इस खरीदी की जानकारी बाहर निकलकर आ गई तो बवाल मचना ही था. अब खरीदी की जांच के लिए रीवा संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं. जो कि तीन दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
ये जांच मुख्यालय के संयुक्त संचालक अमिताभ अवस्थी, वित्त सलाहकार, महिला बाल विकास विभाग की टीम करेगी. राज्य शासन ने यह जांच कमेटी गठित की है. अब देखना है कि कमेटी इस पर ठंडा पानी डालेगी या साफ. साफ दिख रहे भ्रष्टाचार के दोषी सजा पाएंगे…? कमेटी के देर से गठन पर भी सवाल हैं. अगर इस मामले में कोई छोटा कर्मचारी दोषी होता तो कभी का नप जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button