देश-विदेशप्रदेश

रमजान में रोजे न रखने पर ट्रोल हुए मोहम्मद शमी, मौलाना ने कहा- ‘उन्हें छूट है क्योंकि…’

Mohammed Shami, Mohammed Shami News, Mohammed Shami Ramzan
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बॉलिंग करते मोहम्मद शमी।

नई दिल्ली: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक नया और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मोहम्मद शमी की एक तस्वीर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, तस्वीर में शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर कट्टरपंथी उन्हें टारगेट कर रहे हैं। बरेली के एक मौलाना ने कहा है कि रमजान में रोजा न रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है। हालांकि शमी के समर्थन में भी बहुत आवाजें उठ रही हैं और कुछ मौलानाओं ने शमी का बचाव भी किया है।

‘रोजा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह किया’

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि रोज़ा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘शरीयत की नज़र में मोहम्मद शमी मुज़रिम हैं क्योंकि इस्लाम में रोज़े को फर्ज़ करार दिया गया है। रोजा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह कर दिया है। शरीयत की नज़र में मोहम्मद शमी मुज़रिम हैं, क्योंकि इस्लाम में रोज़े को फर्ज़ करार दिया गया है।’ बता दें कि शमी की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच की है। शमी ने उस मैच में 3 अहम विकेट लिए थे।

मौलान अरशद ने किया शमी का समर्थन

रमजान में रोजे न रखने पर ट्रोल हो रहे मोहम्मद शमी को मौलानाओं से समर्थन भी मिल रहा है। दिल्ली की मोती मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद ने कहा है कि मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वाले लोग न तो इस्लाम को जानते हैं और न ही कुरान को। उन्होंन कहा कि इस्लाम में मुसाफिर पर रोज़ा न रखने की छूट है। मौलाना ने कहा, ‘मोहम्मद शमी इस समय सफर पर भारत से बाहर हैं, तो उन पर भी ये बात लागू होती हैं। रोज़े के मामले में सिर्फ कुरान का हुक्म माना जाए, बरेली के किसी मौलाना या दूसरे लोगों का नहीं। शमी देश के लिए खेल रहे हैं, सबको ये बात याद रखनी चाहिए।’

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन भी समर्थन में उतरा

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी क्रिकेटर मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने शमी का बचाव करते हुए कहा है कि पूरा असोसिएशन शमी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि शमी इस्लाम का सम्मान करते हैं लेकिन उनके लिए धर्म से पहले देश है। उन्होंने कहा, ‘हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है। अगर शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं ताकि अच्छा परफॉर्म कर पाएं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। चैपियंस ट्रॉफी काफी अहम है। अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं रहे तो देश को महंगा पड़ सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button