प्रदेशवार्ता. भूकंप के तेज झटकों से असम की धरती कांप उठी. बुधवार रात ढाई बजे भूंकप के तेज झटके आने लगे तो लोगों की नींद खुल गई. नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के अनुसार बुधवार आधी रात ढाई बजे असम के मोरीगांव जिले में रिक्टर पैमाने पर पांच तीव्रता का भूकंप आया. मोरीगांव में आए इस भूकंप की गहराई 16 किलोमीटर बताई जा रही हैं. बुधवार को ही शाम पांच बजकर 36 मिनट पर लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. भूकंप की तीव्रता 3.5 रही हैं.
असम के गोवाहाटी, नगांव और तेजपुर में भूकंप के तेज झटकों को लोगों ने महसूस किया. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई. पंखे, खिडकिया हिलने लगे तो लोग सतर्क हो गए. अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए थे. झटकों से दिल्लीवासी सहम गए थे. देश के अलग. अलग क्षेत्रों में भूकंप की सक्रियता बनी हुई हैं. संयोग से अभी तक बडी जनहानि नहीं हुई हैं.
