प्रदेश वार्ता. इंदौर में इन दिनों अभियान चल रहा हैं.. शहर को भिखारियों से मुक्त कराने का, शहर में देखते ही देखते पेशवर भीखारियों की फौज खडी हो गई. कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पर संज्ञान लिया और अब जिला प्रशासन के आदेश पर महिला बाल विकास विभाग और श्रम विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रही हैं. टीम का अभियान शहर में अलग अलग क्षेत्रों में चल रहा हैं जहां से भिक्षावृत्रि करने वालों का रेस्क्यू किया जा रहा हैं. ऐसे ही एक अभियान महिला बाल विकास विभाग ने बडा गणपति पर चलाया था, यहां टीम को एक महिला भीख मांगते मिली, टीम को महिला के पास से नकद 74 हजार रुपए मिले. पूछने पर महिला ने बताया कि ये पैसे उसने सप्ताह भर में भीख मांगकर जुटाए हैं. महिला की एक सप्ताह की कमाई देखकर टीम भी चौक गई.
