प्रदेशवार्ता. महिला बाल विकास विभाग के कुछ कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं. ये कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता की नौकरी दिलाने का दावा कर रहे हैं. अगर विभाग के लोग ही नौकरी दिलाने की बात करे तो फिर लोग भरोसा करेंगे ही सही. ये भरोसा ही लोगों के साथ बडा धोखा हो सकता हैं. अब इस जालसाजी से बचने और बहकावे में नहीं आने की बात खुद मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की हैं. घोटाले की आशंका के बीच उन्होंने वीडियो जारी किया हैं. इस वीडियो में मंत्री ने दावा किया है कि अलीराजपुर जिले में कुछ दलाल और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी आंगनवाड़ी में नौकरी के नाम पर पैसा मांग रहे हैं. मंत्री नागर ने सभी से अपील कर पैसे नहीं देने और शिकायत भेजने की बात कही हैं. मंत्री का वीडियो जारी होने के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे पर सवाल खडे करे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार में बैठे मंत्री तक अगर भर्ती में पैसों के खेल की बात कर रहे हैं, तो यह प्रशासनिक अराजकता और भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है. विपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि आखिर कब तक गरीबों और बेरोजगार युवाओं के हक पर ऐसे दलालों और भ्रष्ट अधिकारियों का कब्जा रहेगा?
