प्रदेशवार्ता. उज्जैन के दो भाइयों ने हवाई जहाज खरीदा हैं. 55 सीटों वाला ये विमान अब फार्महाउस की जीनत बनेगा. हवाई जहाज को उज्जैन तक लाने के लिए दो बडे ट्रकों का उपयोग किया गया. हवाई जहाज खरीदने वाले भाई वीरेंद्र और पुष्पेंद्र हैं. दोनों भाई इस पुराने हवाई जहाज को मक्सी रोड स्थित फार्म हाउस पर रखेंगे. इस हवाई जहाज को लग्जरी रूम वाले होटल में बदला जाएगा. दोनों भाई स्क्रेप( पुराने सामान) खरीदने का पुश्तैनी काम करते हैं। पिछले 14 से रक्षा एजेंसियों से स्क्रेप यानी पुरानी चीजें खरीद रहे हैं। इस बार नीलामी में बीएसएफ से 40 लाख रुपए में 55 सीटर एवरो वीटी-ईएवी प्लेन खरीदा है। ये प्लेन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खरीदकर एचसीएल को दिया था। फिर 1991 में बीएसएफ को उपयोगार्थ दिया था।
बीएसएफ इसका उपयोग मेडिकल इमरजेंसी के समय भारतीय जवानों को लाने-लेजाने में किया करती थी। बीएसएफ ने 2009 तक इसका उपयोग किया, इसके बाद से इसे कबाड़ घोषित कर दिया गया। तब से ये दिल्ली एयरपोर्ट पर रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि जो प्लेन खरीदा है उसमें इंजिन नहीं है। केवल ढांचा और काकपीट है।
प्लेन को मक्सी रोड स्थित करोंदिया गांव में बने अनंता विलेज फार्म स्टे पर रखा गया है। इसमें पर्यटकों के लिए लग्जरी आवासीय रूम बनाया जाएगा। इसे दिल्ली से उज्जैन लाने का खर्च पांच लाख रुपए बैठा है।











