क्राइम

एक साल पहले प्रेमिका ने जेल जाने से बचा लिया था, प्रेमी ने हमदर्दी का ये सिला दिया कि गोलियों से भून दिया

प्रदेशवार्ता. एक साल पहले सनकी प्रेमी ने युवती के ऊपर गाडी चढाकर मारने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. कोर्ट में मामला जाने के बाद प्रेमी के जेल जाने की नौबत थी लेकिन तभी युवती ने बडा दिल दिखाते हुए केस वापस ले लिया. युवक जेल जाने से तो बच गया लेकिन युवती को ये दरियादिली दिखाना महंगा पड गया. आखिरकार सनकी युवक ने ताबडतोड कट्टे से फायर कर युवती को मौके पर ही मार डाला. मप्र के ग्वालियर शहर में एक सनकी युवक ने एक युवती को बीच सड़क पर कट्टे से दनादन गोलियां मार दी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के पास दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक युवती को सरेराह एक युवक ने गोली मार दी. युवती की हत्या करने के बाद युवक वहां से भागा नहीं बल्कि लाश के पास ही बैठ गया. वह इतना पागल हो गया था कि लोगों को हिदायत देने लगा कि अगर कोई उसके पास आएगा तो वह खुद को भी गोली मार लेगा। पुलिस ने बड़ी चालाकी से आंसू गैस का गोला छोड़ा और उस सनकी को दबोच लिया फिर जमकर पिटाई की। लोगों की भीड़ ने भी युवक को जमकर पीटा। युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरविंद परिहार बताया. उसने बताया कि वह शादीशुदा है और जिस महिला गोली मारी है उसका नाम नंदिनी है। वह भी शादीशुदा है। दोनों में प्रेम संबंध चल रहा था। कुछ दिनों बाद दोनों लिवइन में रहने लगे। उसने बताया कि दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। नंदिनी पिछले मंगलवार को जनसुनवाई में भी युवक की शिकायत लेकर गई थी. उसने बताया था कि अरविंद उसे जबरन अश्लील वीडियो भेजता है। उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। एक साल पहले भी सनकी प्रेमी ने गाडी चढाकर मारने की कोशिश की थी लेकिन नंदिनी ने माफ करते हुए जेल जाने से बचा लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button