प्रदेशवार्ता. हादसा या फिर सुसाइड…! पुलिस महिला तहसीलदार की मौत पर इन दोनों बिंदुओं के आधार पर जांच में जुट गई हैं. मंगलवार सुबह हुए इस घटनाक्रम से प्रशासन में हडकंप मंच गया. मप्र के विदिशा जिले के खामखेडा वृत्त में पदस्थ थी नायब तहसीलदार कविता कडेले. मंगलवार सुबह सरकारी आवास परिसर की तीसरी मंजिल से गिर गई. लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. महिला तहसीलदार खुद कूदी या फिर ये हादसा था, इन दोनों बिंदुओं के आधार पर पुलिस की जांच चल रही हैं. कविता कडेले इंदौर की रहने वाली थी. छह महीने पूर्व विदिशा जिले में पोस्टिंग हुई थी. तहसीलदार कविता की ड्यूटी एसआईआर के काम में लगी थी. एक दिन पहले दिनभर तहसीलदार ने एसआईआर का काम फील्ड में देखा था, शाम को कलेक्टर की वीसी में भी शामिल हुई थी.




