प्रदेशवार्ता. पति ने धोका देते हुए दूसरी शादी कर ली. पत्नी इसी की शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंची थी. वहां पर पति भी अपनी दूसरी पत्नी के साथ आ धमका. वो भी अपनी पहली पत्नी की शिकायत दर्ज कराना चाहता था. दोनों पत्नियों का जब सामना हुआ तो हंगामा खडा हो गया.
जबलपुर जिले के एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक की दो पत्नियां आपस में भिड़ गईं। दोनों महिलाओं ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जमकर चप्पल चली और बाल खींचे। यह विवाद एक युवक द्वारा दो महिलाओं से शादी करने के कारण हुआ। पहली पत्नी, पति और दूसरी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए जनसुनवाई में पहुंची थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं को शांत करने की कोशिश की और बाद में उन्हें थाने भेज दिया. प्रीति का कहना है कि ‘दो दिन पहले जब उसे पता चला कि अभिषेक ने दूसरी शादी कर ली है, तो वह ससुराल गई, जहां पति ने उसे और उसके बेटे को धक्का देकर भगा दिया।’ सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि ‘जनसुनवाई में शिकायत के लिए प्रीति और उसके कुछ रिश्तेदार आए थे, पीछे से उसका पति अभिषेक दूसरी पत्नी के साथ प्रीति की शिकायत करने के लिए आया। दोनों महिलाओं का सामना हो गया, जिसके बाद वे विवाद करने लगीं। जबलपुर के लाल मिट्टी इलाके में रहने वाली प्रीति वंशकार की 6 साल पहले रांझी निवासी अभिषेक सोनकर से हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
एसपी आफिस में दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुए विवाद के बाद एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी केबिन से बाहर निकल आए। पुलिस ने दोनों महिलाओं को शांत रहने की समझाइश दी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थीं। हंगामा बढ़ता देख सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाया गया।
