प्रदेशवार्ता. इंदौर में भाजपा का एक पार्षद जुआ खेलते पकडा गया. पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी मौके से पकडा. ढाई लाख रुपए भी मिले. भाजपा पार्षद के जुआ खेलते धराने की सूचना पर संरक्षक नेता भी सक्रिय हुए और कार्यवाही नहीं करने का दबाव बनाने लगे. हालाकि पुलिस ने जुआ एक्ट में केस दर्ज किया और पांचों को थाने से जमानत दे दी. कनाडिया थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग बायपास स्थित बरसाना गार्डन में जुए की महफिल सजाकर बैठे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पांच लोग जुआ खेलते पकडा गए. इन पांच लोगों में एक पुष्पेंद्र पाटीदार खजराना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 40 से भाजपा के पार्षद हैं. पुलिस सभी को थाने लेकर आई. भाजपा पार्षद का नाम आते ही बडे नेताओं ने फोन लगाया लेकिन पुलिस ने अपना काम पूरा किया.
