धर्म-अध्यात्म

जुमे की नमाज पढने आए लोग वहाबी इमाम को देख भडके, बात बिगडी तो एसडीएम ने मस्जिद सील कराई

प्रदेशवार्ता. जबलपुर के गोहलपुर में जुमे की नमाज़ के दौरान उस वक्त तीखी बहस बाज़ी होने के बाद हंगामाखेज़ माहौल बन गया जब जुमे की नमाज़ पढ़ने आए लोगों ने इमाम पर बदअकीदा वहाबी होने का इल्ज़ाम लगाया.
दरअसल मस्ज़िद के नियमित इमाम साहब की तबीयत खराब होने की वजह से मस्ज़िद कमेटी ने दूसरे इमाम को नमाज़ पढ़ाने के लिए बुलाया था, जिनको देखकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए मस्ज़िद के अंदर ही शोरगुल मचाना शुरू कर दिया.
बात बढ़कर धक्का-मुक्की तक पहुंच गई और भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
तत्काल तीनों तरफ़ के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
लोगों को शांत रहने की समझाइश के साथ ही मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की गई किन्तु हालात बिगड़ते देख एसडीएम साहब को मौके पर आना पड़ा.
बात चीत से जब कोई हल नहीं निकला तो एसडीएम साहब के आदेशानुसार मस्ज़िद के अंदर एवं बाहर से मुसलमानों को खदेड़ कर मस्ज़िद में ताला बंदी कर सील कर दिया गया.
आगे की कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button