प्रदेशवार्ता. सडक पर तेज रफ्तार में नाबालिग बडी संख्या में वाहन दौडाते हैं. इनके कारण दूसरे भी आफत में रहते हैं. देवास पुलिस ने अब नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी हैं.
ऐसे ही पांच स्कूली छात्र बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पुलिस ने पकडे हैं. अब इनके अभिभावकों को नोटिस दिया गया है. कोर्ट में अब अभिभावकों समन शुल्क की राशि भरनी होगी. देवास पुलिस ने सख्त हिदायत जारी की है कि अपने नाबालिग बच्चों के हाथ में वाहन न दें. अगर चेकिंग में पकडाए तो फिर अभिभावकों पर कार्रवाई होगी. हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस काम कर रही हैं. उसी योजना में अब नाबालिगों पर शिकंजा कसा जा रहा हैं. आए दिन 18 वर्ष के कम आयु के बच्चे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते मिल जाते हैं. ये नाबालिग खुद के साथ ही दूसरे की जान को भी जोखिम में डालते हैं. मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199(क)(2) का प्रभावी प्रय़ोग करने का निर्णय पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद देवास के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लिया गया है. इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा 7 जुलाई को पांच नाबालिग स्कूली छात्र बिना लाइसेंस वाहन चलाते पकडाए थे. जिस पर छात्रो एवं उनके अभिभावको के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई. पकडाए स्कूली छात्रों को शासकीय वाहन से उनके निवास स्थान तक छोडा गया और अभिभावको को नोटिस दिया गया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए चालान की राशि न्यायालय के माध्यम से भुगतान करने हेतु नियत तिथि पर उपस्थित हो. अब तक कुल 12 नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई हैं.
