आपका शहरआपका शहरक्राइमप्रदेशप्रदेश

बार के पीछे बना रखा था गौडाउन… शराब को ठिकाने लगाते उसके पहले पहुंच गई पुलिस


देवास। बार के पीछे शराब का गौडाउन बना रखा था। शराब को ठिकाने लगाते उसके पहले पुलिस पहुंच गई। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 31 जनवरी को अजय विलास बार के पीछे गोडाउन मे कुछ लोग अवैध रुप से शराब को गोडाउन से बाहर भेजने की फिराक मे खड़े है। जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर कुल 406 लीटर अवैध शराब कीमत 1,50,000/- रूपए की जब्त की गई एवं आरोपी अजय उर्फ कांदीलाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी बद्रीधामनगर देवास , पवन जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनबरसा जिला मऊगंज हाल कैलादेवी चौराहा देवास, नीरज पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गौरा जिला रीवा हाल कैलादेवी चौराहा देवास के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button