प्रदेशवार्ता. मप्र खासकर बुंदेलखंड से तालुक्क रखने वाले संत रावतपुरा सरकार पर केस दर्ज हो गया हैं. संत रविशंकर महाराज असल नाम है लेकिन ख्याति रावतपुरा सरकार के नाम से मिली. भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले रावतपुरा गांव में आश्रम मौजूद हैं. संत रावतपुरा सरकार ने दर्जनों संस्थाएं बनाई जिसके वे संचालक हैं. अब रावतपुरा सरकार सीबीआई की जांच में फंस गए हैं. इनका रावतपुरा मेडिकल कालेज हैं. इस कालेज में मेडिकल की सीटें और मान्यता बढाने को लेकर रिश्वत देने का मामला खुला हैं. बताया जा रहा है कि एनएमसी की टीम को रिश्वत देने की कोशिश की गई. रावतपुरा सरकार इस कालेज के चैयरमैन हैं. अब इस मामले में सीबीआई ने कालेज चैयरमैन रावतपुरा सरकार के खिलाफ केस दर्ज किया हैं. ये सिंडीकेट काफी बडा हैं. मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित सात राज्यों के 36 डाक्टर और अधिकारी इसमें शामिल बताए गए हैं. सीबीआई ने इनमें से छह को पहले ही अपनी हिरासत में ले रखा हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम 30 जून को रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर पहुंची थी. सीबीआई को पूछताछ और ठिकानों की तलाशी में दस्तावेज और डिजीटल साक्ष्य हाथ लगे थे. इसमें सभी की भूमिका का उल्लेख हैं. इस आधार पर ही सीबीआई ने मेडिकल कालेज के चैयरमेन सहित अन्य को आरोपी बनाया.
