प्रदेशवार्ता. बेटी ने घर से फरार होकर पसंद की शादी कर ली. बेटी के इस निर्णय से परिवार टूट गया. नाराज परिवारजन ने बेटी की प्रतिकात्मक अंतिम यात्रा निकाल दी.
मध्यप्रदेश के विदिशा शहर की चूना वाली गली में रहने वाले कुशवाह परिवार की 23 वर्षीय बेटी कुछ दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने पहले रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में पता चला कि युवती एक युवक के साथ घर छोड़कर चली गई और उसने विवाह कर लिया है। यह खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नाराज कुशवाह परिवार ने बेटी के लिए आटे से एक पुतला तैयार किया। उसे अर्थी पर सजाया गया और ढोल-नगाड़ों के बिना, गमगीन माहौल में शहर की गलियों से प्रतीकात्मक अंतिम यात्रा निकाली गई। इसके बाद श्मशान घाट पहुंचकर विधि-विधान से उसका प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार के करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने बेटी को बचपन से बेहद स्नेह और भरोसे के साथ पाला था। उसकी पढ़ाई से लेकर जरूरतों तक किसी चीज की कमी नहीं होने दी गई। परिवार को उससे भविष्य को लेकर कई उम्मीदें थीं, लेकिन उसके अचानक चले जाने से वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

