प्रदेशवार्ता. बाघिन के हमले में महिला की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार सुबह के वक्त हुआ. महिला की मौत के साथ ही सरकारी दावों और उनकी हकीकत पर सवाल खडे हो गए हैं. बाघिन के हमले से ग्रामीण भी डरे हुए हैं. हादसे के वक्त महिला सुबह 8 बजे घर से बाहर नाले के किनारे शौच को गई थी. तभी पीछे से बाघिन ने महिला पर हमला कर दिया. सरकारी दावे के अनुसार मप्र के उमरिया जिले में अरबों रुपये खर्च करके कागजों में घर-घर शौचालय बनवाए गए हैं। जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है, दावों के बीच जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती हैं. जिस महिला को बाघिन ने मौत के घाट उतार दिया, अगर उसके घर पर दावे के अनुसार शौचालय बना होता तो वो फिर क्यों जोखिम उठाती. अब या तो ओडीएफ की घोषणा फर्जी है, या ग्रामीण आदत से मजबूर हैं।
उमरिया जिले के अंतर्गत आने मानपुर आता हैं. रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि कोर जोन की सीमा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम राखी बसा हुआ है। जो मानपुर बफर जोन में आता है। वहां की रहने वाली 40 वर्षीय महिला गल्ली बाई यादव पति काशी यादव रोज की तरह शौच करने के लिए गांव के बीच में बह रहे नाले पर गई हुई थी। तभी पीछे से बाघिन ने हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस को भी सूचना दी गई। महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया है। जहां पोस्टमार्टम करवाया गया। महिला के परिजन को दस हजार रुपए सहायता राशि दे दिए गया है। बाकी शासन के नियमानुसार दिया जाएगा।
