प्रदेशवार्ता. भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जीतु पटवारी के बयानों पर कडा विरोध दर्ज किया हैं. बिहार की एक सभा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी को लेकर विवादित टिप्पणी की गई थी, हालाकि ये विवादित टिप्पणी किसी और नेता ने की थी, लेकिन मंच पर राहुल गांधी भी मौजूद थे. इसे अब भाजपा ने मुद्दा बनाकर राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला हैं. वहीं मप्र की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती है, इस बयान के बाद मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतु पटवारी भी निशाने पर हैं. रविवार को भाजपा ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ बडा विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में देवास विधायक गायत्रीराजे पवार भी शामिल हुई. भाजपा नेता और कार्यकर्त्ता राहुल गांधी और जीतु पटवारी के खिलाफ नारे लगाते रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला भी फूंका गया.
कार्यकर्ताओं ने सैयाजी द्रार के पास कई घंटे तक नारेबाजी की और उसके बाद राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान महिलाओं ने भी कांग्रेस नेताओं के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह जीतू पटवारी ने महिलाओं को शराबी बताने जैसी टिप्पणी की है, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि पटवारी तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। महिला कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पटवारी ने माफी नहीं मांगी तो भाजपा कार्यकर्ता उन्हें जूते-चप्पलों का हार पहनाकर विरोध दर्ज करेंगे।
प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नगर निगम सभापति रवि जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
