प्रदेशवार्ता. एक अफसर का खोटा चेहरा सामने आया हैं. आरोपी अफसर ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया. खराब नीयत लेकर बैठे अफसर ने युवती को बहाने से कार में बैठाया और फिर मौका पाकर दुष्कर्म किया. पीढित युवती ने शनिवार रात थाने पर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रविवार को अफसर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अफसर परिवार के साथ भागने की फिराक में था, उसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड लिया.
जबलपुर में पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत पंकजसिंह पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया हैं. युवती को आरोपी अफसर पंकज ने सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिला रखा था. शनिवार को उसने युवती को डिंडोरी अपनी कार से चलने के लिए कहा. युवती नौकरी की बात पर साथ चलने को राजी हो गई. आरोपी अधिकारी ने इस दौरान. कार में ही दुष्कर्म किया. युवती को जबलपुर बस स्टैंड छोडकर चला गया. इसके बाद पीडिता जबलपुर के कुंडम थाने पहुंची और केस दर्ज कराया. आरोपी रविवार को परिवार सहित शहर से भागने की फिराक मे था, वो फरार होता उसके पहले रविवार को पुलिस ने उसे पकड लिया.
