प्रदेशवार्ता. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की स्कालरशिप में बडा घपला सामने आया हैं. केंद्र सरकार से मिलने वाली इस छात्रवृति में फर्जी छात्र दिखाकर लाखों रुपए हडप लिए गए. अब पुलिस ने फर्जीवाडा कर छात्रवृति हडपने वाले पांच संस्थानों पर केस दर्ज किया हैं. पुलिस के मुताबिक जिन संस्थानों के विरुद्ध शिकायत हुई उन्हें 8वीं तक की मान्यता प्राप्त है। संस्थान संचालकों ने फर्जी तरिके से 9वीं और 10वीं के छात्रों का पंजीयन करवाकर छात्रवृत्ति निकाल ली। कुल घोटाला 12 लाख 55 हजार रुपए का है।
इंदौर में हुए इस घपले पर अब पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर पांच संस्थानों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया हैं. इन संस्थानों ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपात्र छात्रों की जानकारी प्रस्तुत की. वहीं 9वीं और 10वीं के फर्जी छात्रों का पंजीयन भी कर दिया. अब इस घपले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही हैं. डीसीपी(अपराध)राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक अनिल कुमार सोनी की ओर से उन्हें लिखित शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद जिन पांच संस्थानों पर केस दर्ज किया है उनमें
- केयरवेल डाइस स्कूल (बैकुंठधाम कालोनी)
- मदरसा शाफिया खजराना (हीना पैलेस कालोनी)
- मदरसा उस्मानिया (चंदननगर)
- सेंट जेवियर कान्वेंट स्कूल (सब्जीमंडी खजराना)
- सेंट जेआरडी मेमोरियल स्कूल (खजराना) शामिल हैं.
