प्रदेशवार्ता. नर्मदा नदी पर बना संजय सेतु पुल. इस पुल पर तीन साल पहले महाराष्ट्र की एक यात्री बस रेलिंग तोडकर नीचे गिर गई थी. हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी. मप्र के खरगोन. धार सीमा पर स्थित इस संजय सेतु पुल पर मंगलवार शाम को फिर हादसा हुआ. मारुति कारों से भरा कंटेनर आंधी में संतुलन खो बैठा और रेलिंग तोडते हुए नर्मदा नदी में जा गिरा. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. मौके पर खरगोन जिले के बलकवाड़ा और धामनोद थाना क्षेत्र का बल पहुंचा। पुलिस अधिकारी रितेश यादव और अजय दुबे ने बताया कि तेज आंधी के चलते कंटेनर का संतुलन बिगड़ा और वह रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। कंटेनर के पीछे चल रहे एक अन्य ट्रक (कैप्सूल) के चालक ने बताया कि कंटेनर तेज आंधी के चलते डगमगाया। इसके बाद तिरछा हुआ और फिर सड़क पर सीधा होने के बाद नदी में गिर गया। कंटेनर में मारुति कारे भरी थी. ये कारे इंदौर से मुंबई तरफ जा रही थी.
