प्रदेशवार्ता. बिजली चोरी रोकने के लिए मप्र में अलग विद्युत पुलिस थाने वजूद में आने वाले हैं. सीएम डा. मोहन यादव ने हरी झंडी दे दी हैं. ऐसे थाने गुजरात में पहले से मौजूद है, अब मप्र में भी ऐसे थाने बिजली चोरों को जेल की हवा खिलाएंगे. इन थानों में प्रतिनियुक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जो बिजली विभाग की जांच टीमों के साथ जाकर औचक निरीक्षण करेगा, एफआईआर दर्ज करेगा और केस डायरी तैयार करेगा।
विद्युत थानों की शुरूआत मप्र के छह जिलों इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा से होने जा रही हैं. इन सभी जिलों में एक. एक थाने खोले जाएंगे. इन थानों में प्रतिनियुक्ति पुलिस बल तैनात रहेगा, जो बिजली विभाग की जांच टीमों में शामिल रहेगा. वैसे इसे आगे बिजली के निजीकरण की तरह भी देखा जा रहा हैं. बिजली चोरी और लाइन लास जीरो होने के बाद बिजली निजी हाथों में जा सकती हैं.
