प्रदेश

एसडीएम ने हाथ पकडकर एक ओर किया और कहा चली जा… जनसुनवाई में महिला ने किया हंगामा, मची अफरा तफरी

प्रदेशवार्ता. जनसुनवाई में पहुंची महिला ने हंगामा कर दिया. महिला के तेवर देख पुलिस सक्रिय हुई तथा उसे पहले समझाने की कोशिश की तथा फिर बाहर ले जाने लगे. महिला को समझाने के लिए एसडीएम तथा तहसीलदार भी पहुंचे लेकिन महिला कलेक्टर से मिलने की जिद पर अडी थी. एसडीएम ने बुजुर्ग महिला का हाथ पकडकर एक ओर किया और चले जाने को कहा. इस दौरान जनसुनवाई में अफरा तफरी मच गई. एसडीएम अनिल भाना ने कहा महिला अनावश्यक व्यवधान पैदा कर रही थी. उसे बैठाकर समझाया. मंगलवार को रतलाम जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में एक ग्रामीण महिला पहुंची। वह अपनी शिकायत का समाधान न होने से बहुत गुस्से में थी। उसने जनसुनवाई में ही हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने कहा कि बंद करो ये जनसुनवाई, बंद करो। क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहे हो?
महिला अमरीबाई जालंद्रीया की शिकायत ये थी कि उसके गांव मलवासा में मछली पालन समिति के चुनाव नहीं हो रहे. महिला इस समिति में सदस्य है. महिला पिछले एक महीने से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं. एक पुराना मामला भी सामने आया है, महिला ने सिंगाडा की तालाब में खेती की थी, लेकिन उसकी अनुमति नहीं ली थी, जिसके बाद महिला पर बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था. बाद में ये तालाब का पट्टा किसी ओर को दे दिया गया था. महिला चाहती है कि जुर्माना खत्म कर पट्टा उसे वापस दे दिया जाए. महिला का कहना था कि अध्यक्ष का चुनाव नहीं होने से मनमानी हो रही हैं. जो अध्यक्ष है वो अनुदान का पैसा भी नहीं देता हैं. वे चुनाव कराने की मांग कलेक्टर से कर चुकी है लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button