प्रदेश

कलेक्टर को आठ दिन का अल्टीमेटम, सरपंच के पिता से विवाद के बाद युवक के भाई को खिलाई गदंगी

प्रदेशवार्ता. मप्र की राजनीति एक विवाद के बाद फिर गर्मा गई है. युवक का सरपंच के पिता से राशन पर्ची को लेकर विवाद हो गया. विवाद ने झगडे का रूप ले लिया. मारपीट भी हुई. इसके बाद युवक के भाई को गंदगी खिलाई गई. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पर इस मामले में एमपी की राजनीति ने मोड़ ले लिया है। दोनों पीड़ित युवकों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की है। और अपनी आपबीती सुनाई। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने एमपी सरकार को घेरा है।
विवाद एमपी के अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के मुडरा ग्राम में हुआ. जीतू पटवारी ने अशोकनगर कलेक्टर को फोन लगाकर 8 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कलेक्टर से एक्शन लेने की बात कही है। कुछ दिन पहले मुडरा ग्राम के रघुराज लोधी ने जनसुनवाई में आरोप लगाए थे कि उसके गांव के सरपंच विकास यादव के पिता से राशन पर्ची को लेकर विवाद किया। झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसके बाद वह गांव छोड़कर चला गया। आरोप हैं कि फिर बाद में इसी विवाद के चलते उसके भाई गजराज लोधी को गंदगी खिलाई गई। शिकायत पुलिस से भी की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button