प्रदेशवार्ता . देवास के अमलतास अस्पताल के महिला छात्रावास में आरोपी चोरी और दुष्कर्म करने की नियत से घुसा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. 18 जून को अमलतास अस्पताल बांगर में छात्रा के हॉस्टल रूम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपराधिक अतिचार कर अनैतिक कृत्य करने की मंशा से चाकू की नोक पर छेडछाड कर प्राणघातक हमला करने संबंधी सूचना प्राप्त हुई. जिस पर थाना बैंक नोट प्रेस में धारा 109(1),331(7),74,75(1),75(2),115(2),351(3) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए. सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर कुल 42 संदेहीगण से सघनता से पूछताछ की गई एवं 250 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चेक किए गए. मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से तीन दिवस तक सतत अनुसंधान कर आरोपी संजय परमार उर्फ संजू पिता सिद्धू परमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बांगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में अमलतास अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के समय मजदूरी का काम करता था जिस कारण से उसे हॉस्टल की भौगोलिक स्थिति तथा प्रवेश के मार्ग संबंधी जानकारी पूर्व से ही ज्ञात थी एवं अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही केमरों के संबंध में भी जानकारी थी। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह चोरी करने के आशय से हॉस्टल में प्रवेश किया था किंतु छात्रा को सोता हुआ देख उसकी नियत में खोट आ गया एवं उसने छात्रा को चाकू की नोक पर शारीरिक संबंध स्थापित करने की मांग रख छेडछाड की तथा छात्रा द्वारा भागने का प्रयास करने पर उस पर मृत्यु /घोर उपहति करने के उददेश्य से चाकू से हमला किया. आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
वारदात का तरीकाः– 18 जून को रात्रि करीब 01 बजे आरोपी खेत की ओर से तालाब की पाल के पास से सीढी उठाकर अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल की छत पर पहुंचकर छत में ऊपरी तल पर संकरे मार्ग के रास्ते चढकर गर्ल्स हास्टल रूम के कमरे को तोडकर पीछे की ओर से बाथरूम के रास्ते कमरे में प्रवेश किया था.
