प्रदेशवार्ता. शासकीय आईटीआई में आउटसोर्स पर चपरासी और चौकीदार की भर्ती के लिए रुपए लेने का वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया. एसडीएम ने रिश्वत मांगते प्राचार्य को नोटिस भेजा हैं. प्राचार्य कम पैसा दिए जाने पर नाराज होकर धक्का मार देता हैं. पैसा देने वाला अगली सुबह शेष पैसा देने की बात कर रहा हैं.
मप्र के शिवपुरी जिले के पोहरी में एक शासकीय आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। यह रिश्वत आउटसोर्सिंग के माध्यम से चपरासी और चौकीदार की भर्ती के लिए ली जा रही थी। वीडियो में प्राचार्य एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
वीडियो में ललित कुशवाह नाम का एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ प्राचार्य नरेश नरवरिया को 20 हजार रुपए दे रहा है। यह पैसा चपरासी और चौकीदार की भर्ती के लिए दिया जा रहा था। जब कुशवाह ने पूरे 30 हजार रुपए नहीं दिए, तो नरवरिया उसे धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। नरवरिया कुशवाह से कह रहे हैं कि देना है तो पूरे पैसे दो, ये कोई मेरी जेब में थोड़ी जा रहे हैं। कुशवाह ने बाकी के 10 हजार रुपए सुबह तक देने की बात कही। लेकिन नरवरिया ने उसे भगा दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने 20 हजार रुपए रख लिए।
