प्रदेशवार्ता. चोर चोरी के बाद एक बडा सवाल छोड गए हैं. ये सवाल है मंत्रालय की सुरक्षा का. मप्र के प्रशासनिक भवन में कोई सेंध लगा दे, ये असंभव हैं. इसी मंत्रालय में एक चोरी ने हलचल मचा दी हैं. मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत हैं. वे अभी खाद्यमंत्री बनाए गए हैं. मंत्री के कक्ष में भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति गायब हो गई. इस चोरी से हर कोई हैरान हैं. आखिर कोई कैसे इतना दुस्साहस कर सकता हैं. मंत्रालय की सुरक्षा काफी तगडी रहती हैं. परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता. अब मंत्री के कक्ष से चांदी की मूर्ति गायब होने से सवाल उठ रहे हैं. प्रशासनिक भवन में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कक्ष मंत्रालय के द्वितीय तल पर मौजूद हैं. मंगलवार को वे केबिनेट की बैठक के लिए कक्ष में पहुंचे तो मूर्ति नहीं दिखी। स्टाफ से भी पूछा लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी. स्टाफ ने तुरंत सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा और कार्यालय अधीक्षक को यह बात बताई। सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी शर्मा चैंबर में ही आ गए और पुलिस कर्मियों के साथ मूर्ति के बारे में पता लगाने का काम शुरू कर दिया। संदेह जताया जा रहा है कि किसी सफाईकर्मी ने मूर्ति की चोरी की है।
