प्रदेशवार्ता. मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. शाम के वक्त दाढ दर्द से परेशान महिला पति के साथ मेडिकल स्टोर पहुंची थी. स्टोर पर काम करने वाली महिला कर्मचारी ने उसे एक डिब्बी दवाई की देते हुए कहा कि गोली घर जाकर आधी खा लेना. महिला के गोली खाते ही उसकी हालत बिगड गई. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसके पहले ही महिला की मौत हो गई.
झाबुआ जिले के ग्राम धरमपुरी की निवासी रेखा सिंगाड उम्र 28 वर्ष को गुरुवार शाम को दाढ में दर्द उठा. महिला अपने पति पिंजू और भांजे के साथ भाबरिया के मुख्य बाजार में स्थित इंडिया मेडिकल स्टोर पर पहुंची थी. मेडिकल स्टोर पर पति ने दाढ दर्द का बताकर पत्नी के लिए दवाई मांगी. इस पर मेडिकल स्टोर पर काम करने वाली देवकन्या ने रेखा को गोली की डिब्बी दी. जो डिब्बी रेखा को दी गई थी वो दरअसल गेहूं में रखी जाने वाली जहरीली गोली थी. दाढ दर्द से राहत पाने के लिए बताए अनुसार रेखा ने आधी गोली घर जाते ही खा ली. गोली खाते ही रेखा की तबीयत बिगड गई, वो जमीन पर गिर गई. घबराया पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन देर हो चुकी थी. रास्ते में ही रेखा ने दम तोड दिया. पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल के साथ महिला कर्मचारी देवकन्या परमार के विरुद्ध धारा 105,3(5)बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर लिया.
