प्रदेशवार्ता. रणथम्भौर में एक बडा हादसा रविवार को हो गया हैं. बाघ के हमले में रेंजर आफिसर की मौत हो गई. बाघ रेंजर के ऊपर बैठ गया. इस घटना से हडकंप मच गया. बाघ रेंजर को जंगल में खींच ले गया. वनकर्मियों ने बाघ का पीछा किया लेकिन रेंजर को नहीं बचाया जा सका. घटना सवाई माधोपुर के रणथंभौर में रविवार दोपहर को घटी. बाघ ने रेंजर आफिसर देवेंद्र चौधरी पर हमला कर दिया और मुंह में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया. वन अमले ने बाद में जदोजहद कर बाघ के जंगुल से देवेंद्र का शव छुडवाया.
बाघ ने देवेंद्र को नहीं खाया, लेकिन हमला कर मार डाला. देवेंद्र को बाघ से छुडाकर वन अमला अस्पताल लेकर गया लेकिन तब तक देर हो गई थी. देवेंद्र की अभी एक माह पहले ही रणथम्बौर में पोस्टिंग हुई थी.
बाघ के हमले की एक महीने में ये दूसरी घटना हैं. 16 अप्रैल को यहां रणथंभौर में एक सात वर्षीय बालक की टाइगर के हमले में मौत हो गई थी। इस घटना में भी टाइगर काफी देर तक बच्चे की बॉडी के पास ही रहा था लेकिन उसने बच्चे को खाया नहीं था। बूंदी के लाखिरी गांव का यह बालक अपने परिवार के साथ रणथम्भौर गणेश मंदिर दर्शन के लिए आया था। लेकिन यहां सिंह द्वार के पास टाइगर बच्चे को उठाकर ले गया।
