प्रदेशवार्ता. एक शादी आखिरी वक्त पर रद्द हो गई. सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई. दूल्हा गाजे बाजे के साथ बारात भी लेकर आ गया. दूल्हा. दुल्हन के फेरों की तैयारी चल रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक दुल्हन ने शादी से साफ. साफ इंकार कर दिया. कह दिया कि लडका उसके लायक नहीं वो इस लडके से शादी नहीं करेगी. अचानक दुल्हन के मुकर जाने से दोनों पक्षों में हडकंप मच गया. बाद में दूल्हे की हकीकत सामने आने पर लडकी के पिता ने अपनी बेटी के निर्णय का समर्थन किया.
शनिवार को संभल के बहजोई गांव में बारात आई थी. बारात अमरोह से आई थी. दूल्हा 108 एम्बुलेंस पर बतौर ईएमटी काम करता हैं. 17 मई की शादी थी. रात करीब 9 बजे दूल्हा बारात लेकर आया. यहां तक सब ठीक था, लेकिन इसके बाद जैसे ही दूल्हा शादी के मंडप में पहुंचा तो लडखडाने लगा. दूल्हे के नशा करके आने की खबर दुल्हन को भी लग गई. दुल्हन ने परिजन से कह दिया लडका उसके लायक नहीं हैं, वो शराबी से शादी नहीं करेगी. लडकी के मना करने के बाद लडके वाले मनाने में लगे रहे. रातभर दोनों पक्षों की बात चली. फिर भी फैसला नहीं हुआ. दुल्हन अपने फैसले से पीछे नहीं हटी. आखिर में मामला कोतवाली पहुंचा. शराब के कारण मामला बिगडने और दुल्हन के मना करने की बात पर कोतवाली पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ. कोतवाली पर लंबी बहस के बाद तय हुआ कि दूल्हा पक्ष सात लाख रुपए देगा. ये सात लाख रुपए वो खर्चा है जो दुल्हन पक्ष का शादी की तैयारियों के चलते आया था. इस करार के बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
