प्रदेशवार्ता. दूल्हे को नोटों की माला पहनाने का रिवाज हैं. दूल्हे को जो नोटों की माला पहनाई गई वो पूरे 14 लाख 50 हजार रुपए की थी. नोटों की लंबाई इतनी ज्यादा हो गई थी कि इस माला को पहनने के लिए दूल्हे को छत पर खडा होना पडा. छत पर खडे दूल्हे की नोटों की पाल जब जमीन छू रही थी तब इस खूबसूरत पल के गवाह रिश्तेदार व ग्रामीण बने, लेकिन कुछ बदमाशों की नजर भी इस वरमाला पर टिक गई थी.
राजस्थान के अलवर जिले में नोटों की माला बदमाश लूटकर ले गए. अलवर जिला मेवात से सटा हैं. यहां शादियों में आम रिवाज है कि दूल्हे को नोटो की माला पहनाई जाती हैं. नोटो की माला का रिवाज भी अब दिखावे की भेंट चढ गया हैं. 1100, 2100 रुपए से शुरुआत होकर माला अब लाखों रुपए की पहनाई जाती हैं. भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत चूहड़पुर गांव में आमिर की शादी 1 जून को थी. दूल्हे आमिर के लिए 14 लाख 50 हजार की विशेष माला हरियाणा से किराए पर मंगाई गई थी. इस दौरान गांव के बीच ये माला चर्चा का विषय रही. इस माला के फ़ोटो और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शादी के बाद शाद नाम का युवक नोटों की इस माला को लेकर वापस जा रहा था. उसके साथ माला का सप्लायर भी साथ था. तभी कुछ बदमाशों ने रास्ते में क्रेटा गाड़ी से शाद की बाइक को टक्कर मारी दी. जिससे वो गिर गया. बदमाशों ने हथियारों के दम पर नोटों की माला लूट ली.
इस माला में 500-500 के नए नोट लगे थे. इस लूटपाट में माला के सप्लायर शाद के सिर में चोट भी आई है.
