प्रदेशवार्ता. देवास जिले में बाहर के चोर सक्रिय हैं. पुलिस ने चोरी के एक मामले में चार चोर पकडे है, जो दूसरे जिलों से चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे. फरियादी ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम भमोरी नर्मदा इलेक्ट्रिक स्टोर के गोडाउन में रखे पिकअप वाहन सहित वायर एवं लोहा चोरी कर ले गए है. फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कमलापुर पर धारा 305(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरिनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलापुर उनि उपेन्द्र नाहर एवं चौकी प्रभारी चैपड़ा उनि राकेश नरवरिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी 01.पप्पू पिता इमारत यादव उम्र 32 साल निवासी बाढ़ बारे गाडरवारा जिला नरसिंहपुर 02.प्रकाश पिता मुलायम ठाकुर उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरियावाडा जिला नरसिंहपुर 03.राजा पिता हक्के लाल कमरे उम्र 28 साल निवासी ग्राम जिरिया तहसील पिपरिया जिला नर्मदा पुरम 04.बासोरी पिता हक्के कुमरे मरकाम उम्र 50 साल निवासी ग्राम पलिया तहसील बनखेड़ी जिला नर्मदा पुरम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया. पूछताछ के दौरान थाना कमलापुर के धारा 25 धारा 305(2) BNS मे चोरी गया मश्रुका को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमलापुर उनि उपेन्द्र नाहर,उनि राकेश नरवरिया,प्रआर सचिन,आर बलराम,विवेक की सराहनीय भूमिका रही.
