प्रदेशवार्ता. शंकरगढ़ की पहाडी और उससे लगे जंगल में घूमता हुआ तेंदुआ तफरी करते हुए देवास इंडस्ट्री क्षेत्र तक पहुंच गया हैं. गुरुवार रात को ही तेंदुए की मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पगमार्क भी मिले हैं. वन विभाग ने सर्चिंग अभियान चला दिया है, लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा हैं.
देवास इंडस्ट्री क्षेत्र में गुरुवार रात तेंदुए के घूमने की सूचना ने हलचल मचा दी. रहवासी क्षेत्र तक तेंदुए के पहुंचने से वन विभाग भी अलर्ट हो गया हैं. गुरुवार रात को तेंदुए गेब्रियल इंडिया कंपनी के पास नजर आया. कंपनी के करीब लगे सीसीटीवी कैमरों में दिख रहा है कि तेंदुआ तेजी के साथ एक कुत्ते पर हमला बोल देता हैं. वन विभाग के रेंजर राजेंद्र कुमार के मुताबिक वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया है तथा क्षेत्र में तेंदुए को तलाश रहा हैं. तेंदुए के पगमार्क के निशान भी मिले हैं. आबादी क्षेत्र के होने से रेंजर ने लोगों से सतर्क रहने को कहा हैं.
