प्रदेशवार्ता. जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को देवास जिले में हंगामा हो गया. इस दौरान तहसीलदार अपना धैर्य खो बैठी तथा वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला का हाथ खींचते नजर आ रही हैं. वहीं किसान रेलवे को अपनी जमीन नहीं देना चाहते. कम मुआवजे व अन्य बातों को लेकर किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. बैठके होती है लेकिन कोई हल नहीं निकल कर आ रहा.
बुधवार को पुलिस और प्रशासन का अमला बिजवाड पहुंचा था. यहां इंदौर. बुधनी रेलवे लाइन के लिए जमीन का अधिग्रहण होना था. तभी किसान विरोध में उतर आए. किसानों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन हालात बिगडकर झूमाझटकी के बन गए. इसी दौरान कन्नौद तहसीलदार अंजली गुप्ता धैर्य खो बैठी और विरोध कर रही एक महिला का हाथ खींचते वीडियो में नजर आई. कुछ किसानों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोडा गया. किसानों ने साफ कर दिया है कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे. उनके अनुसार अधिग्रहण के लिए जो सीमा तय हुई थी, उससे अधिक जमीन ली जा रही हैं. हम अपनी जमीन नहीं देंगे.
