प्रदेशवार्ता. भारतीय बिस्कुट पारले जी की अलग पहचान बन गई हैं. युध्द से तबाह गाजा में पारलेजी बिस्कुट के दाम आसमान छू रहे हैं. दाम इतना ऊपर पहुंच गए कि ये बिस्कुट वहां पर विलासिता की वस्तु बन गया हैं. भारत में पांच रुपए में बिकने वाला पारले जी बिस्कुट गाजा पट्टी में इन दिनों 2300 रुपए का मिल रहा हैं. एक पिता ने बच्चे के लिए इसे खरीदा और एक भावुक पोस्ट लिखी तो वो वायरल हो गई. पिता की लिखी पोस्ट ने गाजा में भूख के संघर्ष को भी सामने ला दिया
गाजा में रहने वाले मोहम्मद जावेद नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर बच्चे के साथ एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो भी भावुक कर देने वाला है। एक पिता ने अपने बच्चे को पारले जी बिस्किट के पैकेट गिफ्ट किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, लंबे इंतजार के बाद रवीफ को उसके पसंदीदा बिस्किट मिल गए। पारले जी की कीमत 1.5 यूरो से 24 यूरो होने के बाद भी मैं उसकी पसंदीदा दावत के लिए उसे इनकार नहीं कर पाया। यही बिस्किट भारतीय बाजारों में मात्र पांच रुपये में उपलब्ध है।
दरअसल गाजा में खाने-पीने की चीजों की कम पहुंच के बीच कालाबाजारी भी चरम पर पहुंच गई है. इसके चलते खाना-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस साल 2 मार्च से 19 मई के बीच घिरे हुए फिलिस्तीनी इलाके को लगभग पूरी तरह से नाकाबंदी का सामना करना पड़ा। केवल सीमित संख्या में ट्रकों को ही जाने की अनुमति दी गई, जिनमें से अधिकांश को अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद जाने की अनुमति दी गई। गाजा में अक्टूबर 2023 से ही हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. युद्ध की वजह से गाजा की खाने-पीने की चीजों तक पहुंच लोगों की पहुंच कम हो गई है.
