प्रदेशवार्ता. दुकानदार पुरानी उधारी नहीं चुकाने से परेशान था. जब उधारी अधिक हो गई तो उसने आगे से उधार पर सामान देने से मना कर दिया. ये बात आरोपी को नागवार गुजरी, इस बात को मान सम्मान का सवाल बना लिया. आरोपी ने दुकानदार को घर में घुसकर मारा. मारपीट के लिए दो बालकों को भी साथ ले गया था. पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया. आखिरकार पुलिस ने उसे पकड लिया.
18 अप्रैल को 8.30 बजे फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी आरोपी महेश सिसोदिया से पुरानी उधारी बची हुई थी जब मैने महेश से अपने रुपए मांगे तो महेश व उसके साथियों ने गालिया दी एवं मना करने पर रात करीब 09 बजे आरोपी व बालक हाथ में डंडा लेकर मेरे घर में घुस आए व मारपीट की जिससे मुझे चोंट आई है. जिस पर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर धारा 331(6),296,115(2),324(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी जो घटना दिनांक से फरार हो गए थे. 2 जून को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपियों को जिला देवास में देखा गया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी महेश पिता घीसालाल सिसोदिया उम्र 49 साल निवासी पटेल नगर बावडिया देवास व उसके साथी अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तूत किया गया है.
