क्राइम

बदमाशों ने हाइवे पर चलते ट्रक से उतार ली शक्कर की बोरियां

प्रदेशवार्ता. हाइवे पर चलते वाहनों से लूट की घटना नहीं थम रही हैं. पहले भी लोगों ने इन बदमाशों के वीडियो बनाकर इनकी लूट का पर्दाफाश किया. ताजा मामला तराना क्षेत्र का है जहां बदमाश चलते ट्रक से शक्कर की बोरियां लूट ले गए.
तराना के वीडियो में बाइक सवार बदमाश ट्रक का पीछा करते दिख रहे हैं। एक बदमाश बाइक से चलते ट्रक पर चढ़ जाता है। फिर वह त्रिपाल काटकर शक्कर की बोरियां सड़क पर फेंक देता है। शाजापुर में हाईवे पर बदमाशों का आतंक है। वे चलते ट्रक पर चढ़कर सामान चुरा रहे हैं। हाल ही में हुई घटना में भी बदमाश ट्रक से शक्कर की बोरियां फेंककर चुराते नजर आए। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर हुई।
शाजापुर से गुजरने वाले इस एनएच-52 पर दहशत का माहौल रहता है। बदमाश ट्रक पर चढ़कर सामान नीचे फेंककर उसे लूटकर ले जाते हैं। ये बदमाश ट्रक के त्रिपाल को काटकर इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन चलते वाहनों से सामान चोरी होने की खबरें आती रहती हैं। जिले की सीमा में हाईवे पर पांच थाने पड़ते हैं। यह ताजा वारदात उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में हुई है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वारदात के शिकार वाहन चालकों को रिपोर्ट लिखवाने के लिए थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं। पुलिस वाले कहते हैं कि वारदात उनके इलाके में नहीं हुई है। इसलिए वे पीड़ितों को दूसरे थाने भेज देते हैं। इससे पीड़ितों को बहुत परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button