प्रदेशवार्ता. बाल सुधार गृह से पांच बच्चे फरार हो गए. बच्चे भागने के लिए कमरे की दीवार में कई दिन से सुरंग बना रहे थे. बच्चों के इस तरह भागने से हडकंप मच गया हैं. इसने बाल सुधार गृह की लापरवाही की पोल भी खोल दी. पांच बच्चे जब नहीं दिखे तो साथी बच्चे उन्हें ढूंढने लगे, जब नहीं मिले तो सुरक्षा गार्ड को बताया. गार्ड और कर्मचारी ढूंढते रहे, उन्हें बच्चे तो नहीं मिले लेकिन दीवार के पास सुरंग जरूर मिल गई.
खंडवा जिले के हरसूद रोड पर बने बाल सुधार गृह से पांच नाबालिग बच्चे भाग निकले. ये सभी बच्चे खरगोन के रहने वाले थे. इन्हें चोरी के मामले में यहां रखा गया था. कमरे में दस बच्चों को रखा गया था, उनमें से पांच भाग गए. बाल सुधार गृह के कर्मचारियों को सुबह सात बजे बच्चों के भागने का पता चला तो हडकंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये बच्चे कई दिन से तैयारी कर रहे थे. ये दीवार के आसपास ही घेरा बनाकर खडे रहते ताकि किसी की नजर न पडे. बच्चों के भागने की सूचना पुलिस को दी गई. सीएसपी खुद बल लेकर बाल सुधार गृह पहुंचे और जांच की. पुलिस सुधार गृह पहुंची तो सारी लापरवाही भी सामने आ गई. सुरक्षा गार्ड और कर्मचारी कभी कभार ही आते थे. सुरक्षा गार्ड ने तो अपना काम बच्चों के जिम्मे कर रखा था. कुछ बच्चे ही यहां अन्य पर नजर रखते थे. लापरवाही के चलते बच्चे दीवार में सेंध लगाकर फरार हो गए.
