प्रदेशवार्ता. महाकाल मंदिर उज्जैन में दर्शन कर वापस लौट रहे दिल्ली के पांच युवक हादसे का शिकार हो गए. एक युवक की मौत हो गई. हादसा गूगल मैप की गफलत के कारण हुआ. कार गांव के रास्ते पर उतर गई. रास्ता संकरा था जिस कारण कार डिवाइडर से टकराते हुए तेज रेफ्तार में पेड में जा घुसी.
उज्जैन में सोमवार सुबह सडक हादसा हो गया. दिल्ली के पांच युवक रविवार को उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए थे. ये सभी भस्म आरती में भी शामिल हुए. सोमवार सुबह दिल्ली लौटने के लिए कार डीएल 13 सी 7474 से रवाना हुए. रास्ते की जानकारी के लिए गूगल मैप की मदद ली. गूगल मैप ने जो रास्ता बताया उस पर कार उतार दी. दरअसल गूगल मैप ने जो रास्ता दिखाया वो कोटा हाइवे नहीं था. पांचों युवक कार से जिस रास्ते पर जा रहे थे वो एक संकरा ग्रामीण रास्ता था. इस रास्ते पर सोमवार सुबह 6 बजे कार मालीखेडा गांव के पास बैरिकेड से टकराकर असंतुलित होकर पेड से जा टकराई. हादसा घटिया थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे में दिल्ली निवासी आर्यना लोहिया की मौत हो गई. बाकि चार साथी उज्जवल गुप्ता, अर्जुन वशिष्ठ, नचिकेत, मृदुल आर्य घायल हो गए. सभी घायलों को उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
