प्रदेशवार्ता. मप्र में बुधवार को मधुमक्खियों ने पुलिसकर्मियों पर बडा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में टीआई की मौत हो गई. अन्य घायल पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं. बुधवार को मौसम फिर बदला. पुलिसवाले ट्रेनिंग सेंटर में खडे थे तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया.
ये दुखद हादसा बुधवार को उज्जैन में हुआ. मक्सी रोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थित हैं जहां ये हादसा हुआ. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्रशासनिक भवन के बाहर मधुमक्खी का छत्ता था। तेज हवा चलने से पेड़ की टहनी छत्ते से टकराई जिससे मधुमक्खी पूरे परिसर में फैल गईं। क्लास अटेंड करने जा रहे पुलिस अधिकारी व जवानों पर मधुमक्खी ने अचानक से हमला कर दिया। जिस कारण से स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों के इस हमले में निरीक्षक रमेश चंद्र धुर्वे की मौत हो गई है. इंस्पेक्टर धुर्वे मोटापा ज्यादा होने की वजह से भाग नहीं भाग पाए थे। मधुमक्खियों के हमले में 5 अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई कैलाश चौहान, टीआई दिनेश पटेल, एसआई बलराम चड़ार, एएसआई राधेश्याम गोयल और एएसआई अखिलेश सूर्यवंशी शामिल है।
