क्राइम

महिला टीचर ने 16 साल के नाबालिग छात्र से किया रेप

प्रदेशवार्ता. शिक्षक और छात्र का रिश्ता कलंकित होने से हर कोई हैरान हैं. महिला शिक्षिका 16 साल के नाबालिग छात्र को अपनी हवस का शिकार बनाती रही, दबाव बनाकर शिक्षिका छात्र को महंगी होटल में ले जाती थी. जब अति हो गई तो छात्र ने हिम्मत दिखाई और पूरी बात परिजन को बताई. पुलिस ने महिला शिक्षक पर केस दर्ज कर लिया हैं.
ये चौंकाने वाला मामला मुंबई से सामने आया हैं. शिक्षिका जिस स्कूल में पढाती थी वो देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार हैं. पुलिस ने 16 साल के छात्र से रेप के मामले में पास्को एक्ट की धाराएं लगाई हैं. शिक्षिका पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस एक और शिक्षिका को तलाश रही है जो आरोपी टीचर की मदद करती थी, फिलहाल वो फरार हैं. दादर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित नाबालिग छात्र का यौन उत्पीड़न पिछले एक साल से अधिक समय तक लगातार किया जा रहा था। आरोपी शिक्षिका उसे दक्षिण मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में ले जाकर शारीरिक शोषण करती थी। हैरान करने वाली बात यह है कि वह नाबालिग छात्र को एंटी डिप्रेशन की दवाएं भी देती थी, ताकि वह मानसिक रूप से टूट जाए और किसी से कुछ कह न सके। पुलिस के अनुसार छात्र पहले तो ज्यादती बर्दाश्त करता रहा, लेकिन ज्यादा दबाव बनने पर छात्र ने माता. पिता को पूरी बात बताई. महिला शिक्षक अपने नौकर के जरिए छात्र पर मिलने का दबाव बनाती थी. करीब एक साल से छात्र ज्यादती सह रहा था. पुलिस इस मामले में देख रही है कि अन्य छात्र भी तो पीढित तो नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button