प्रदेशवार्ता. योजनाबध्द हत्या की साजिश रच पत्नी सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को मरवा दिया. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम के साथ ही राजा रघुवंशी था. पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्याकांड के तार देवास से भी जुड गए. पुलिस देवास के जितेंद्र रघुवंशी को ढूंढ रही हैं.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं. कढिया दर कढिया पुलिस इस गहरी साजिश का खुलासा करती जा रही हैं. अब जो नया नाम सामने आया है वो देवास का जितेंद्र रघुवंशी हैं. सोनम रघुवंशी के व्यापार का काम राज कुशवाहा देखता था. उसका सोनम के हर काम में सीधा हस्तक्षेप था. राज कुशवाहा द्रारा चार बैंक खातों में लाखों रुपए का लेने देन किया गया था. ये चारों खाते देवास के जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर थे. पुलिस को आशंका है कि इन्हीं खातों में से पचास हजार रुपए राज कुशवाहा ने अपने साथियों को दिए थे. इस पैसे को लेकर वे ट्रेन से शिलांग गए थे. देवास के व्यक्ति के नाम बैंक खातों की कहानी जितेंद्र से पूछताछ में ही स्पष्ट होगी. पुलिस उसे तलाश रही हैं. फिर भी एक बडा सवाल तो उठ रहा है कि पैसों को कही और ट्रांसफर करने की योजना क्यों बनाई गई. क्या सोनम तय कर चुकी थी कि वो राज के साथ शिफ्ट होगी, इसके लिए हवाला के जरिए पैसा भेज रही थी.
